Haryana Politics : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने जिला गुरुग्राम में पत्रकारों के साथ बातचीत की। इसके बाद मनोहर लाल ने एचएलपी सुप्रीमो गोपाल कांडा के साथ मुलाकात की। प्रदेश के दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के कई कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि रविवार को ही सिरसा में एचएलपी की अहम बैठक हुई थी। इसके एक दिन बाद सोमवार को गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने गोपाल कांडा से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक गुरुग्राम स्थित एचएलपी सुप्रीमो गोपाल कांडा के कार्यालय पर हुई। इस दौरान मनोहर लाल और गोपाल कांडा के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।


 
	





 
						 
						