शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, 3 लाख के सामान पर हाथ साफ

गुरुग्राम

पटौदी के ऊंचा माजरा स्थित सरकारी स्कूल में कल रात को चोरों ने तकरीबन 3 लाख रुपये के सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी।

बता दें कि पटौदी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पटौदी के ऊंचा माजरा स्थित शिक्षा के मंदिर यानी सरकारी स्कूल को चोरो ने निशाना बना चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कल रात को स्कूल में पहुंचकर तीन कमरों के ताले तोड़े और वहां से सामान चोरी कर फरार हो गए। स्कूल के प्रधानाचार्य को सुबह मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

3 कमरों के टूटे मिले ताले

Whatsapp Channel Join

स्कूल के अध्यापक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आज सुबह ही चोरी की वारदात का पता चला है। जब उन्होंने स्कूल में पहुंच कर देखा तो 3 कमरों के ताले टूटे हुए थे। इन तीन कमरों में कंप्यूटर लैब भी थी, जिसमें यूपीएस की पेटियों को चोरों ने चोरी कर लिया। यही नहीं स्कूल में सोलर पाॅवर लगी हुई है, जिसकि बैटरीयाें को भी चोरों ने चोरी कर ली। साथ ही अन्य सामान पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है।

जांच में जुटी पुलिस

शुरुआती जांच में सामने आया है कि तकरीबन 3 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। चोरों का आतंक पटौदी में इस कदर बढ़ता जा रहा है कि उन्होंने अब शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ा है। बहरहाल पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस आखिरकार आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।