Gurugram में जननायक जनता पार्टी(JJP) को बड़ा झटका लगा है। जेजेपी में राष्ट्रीय सचिव के पद और पार्टी से सूबे सिंह(Sube Singh) ने JJP पार्टी को अलविदा(Good Bye) कह दिया है। सुबे सिंह बोहरा के साथ जिला प्रवक्ता नरेश सहरावत ने भी अपने पद और पार्टी से इस्तीफा(Resign) दे दिया है।
बता दें कि सूबे सिंह बोहरा जेजेपी पार्टी में पिछले काफी समय से जुड़े हुए थे। यही नहीं 2019 में जेजेपी की टिकट से सूबे सिंह बोहरा गुरूग्राम विधानसभा का भी चुनाव लड़ चुके हैं। सूबे सिंह बोहरा का कहना है कि वो अपने निजी कारणों से पार्टी और पार्टी के पद से इस्तीफा दे रहें हैं। उनका कहना है कि वो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और आगे भी समाजसेवा करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक उन्हें जो पद दिया था, उस पर रहकर पार्टी के लिए बहुत मेहनत से काम किया था, लेकिन अब उन्हें ऐसा लगा कि वो इस पार्टी में आगे काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र देने का निर्णय(Decision) लिया।
वहीं उनके साथ नरेश सहरावत ने भी जिला प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है। नरेश भी जेजेपी पार्टी से पिछले काफी समय से जुड़े हुए थे। इसके अलावा कहा कि वह आने वाले दिनों में सामाजिक कार्य को कर जन सेवा के कार्य ही करेंगे और फिलहाल अभी किसी भी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन नहीं कर रहे हैं।