Gurugram: Uproar by devotees going to Khatushyam at the railway station

Gurugram : रेलवे स्टेशन पर खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं का हंगामा, ट्रैक पर लगाया जाम

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर कल रात एक हलचल मच गई थी। नए साल की शुरुआत पर खाटूश्याम जाने वाले हजारों श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। रेलवे ट्रैक पर पहुंचने के बाद जब ट्रेन के दरवाजे नहीं खुले, तो लोगों ने उत्साहित होकर रेलवे पटरी पर बैठकर ट्रैक पर जाम लगा दिया। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद लोगों को रेलवे ट्रैक से हटाया। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं ने ट्रेन पर पथराव किया जिससे कुछ यात्री घायल हो गए। उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से उदयपुर सिटी जाने वाली 20473 चेतक एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से भरपूर यात्रियों के साथ आई थी। जब ट्रेन गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो यात्री दरवाजे नहीं खोले। इस पर यात्री उत्साहित हो गए और एक घंटे तक ट्रेन को रोके रखा। उनका कहना था, “हमें खाटूश्याम जाना है, खाटूश्याम जाना है”। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे पुलिस ने भी इस भीड़ को नियंत्रित करने में असफल रही।

यात्रियों ने ट्रेन पर किया पथराव

Whatsapp Channel Join

गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोकने की खबर मिलते ही जीआरपी ने मौके पर पहुंचा। इसके बाद ट्रेन के आगे खड़े यात्रीगण को हटाया गया। फिर ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया गया। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान गुस्साए यात्रीगण ने ट्रेन पर पथराव भी किया। इससे ट्रेन के शीशे टूटे और कई लोग घायल हो गए हैं।