firing

Rohtak में फाइनेंसर की हत्या करने वाले खुद हुए गोली का शिकार, पुलिस ने किया एनकाउंटर

हरियाणा रोहतक

Rohtak के जींद बाइपास पर सोमवार सुबह सन्नाटा गोलियों की गूंज से टूट गया। पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हुए। बदमाशों की फायरिंग में 3 पुलिसकर्मियों पर गोलियां लगीं, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली।

Screenshot 2880

घटना के पीछे की कहानी चौंकाने वाली है। पकड़े गए दोनों अपराधी जसबीर और साहिल हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्य हैं। ये वही बदमाश हैं जिन्होंने तीन दिन पहले किलोई गांव में बारात पर फायरिंग कर एक व्यक्ति की जान ले ली थी।

WhatsApp Image 2024 12 09 at 11.33.44 AM 1

पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी जींद बाइपास के पास बाइक पर हैं। जैसे ही टीम पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने संयम से जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें काबू में किया। मुठभेद के दौरान बदमाशों को भी तीन से चार गोली लगने की बात सामने आई है। घायल बदमाशों को रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 12 09 at 11.33.44 AM 2

बदमाशों की पहचान खरखौदा के साहिल और फतेहाबाद के टिब्बी गांव निवासी जसवीर के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब 20 से 22 गोली चली। दोनों पर लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं, और पुलिस उनकी पूरी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। इलाके में इस एनकाउंटर की चर्चा हर जुबां पर है।

WhatsApp Image 2024 12 09 at 11.33.43 AM

अन्य खबरें