सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह Delhi के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। धमकी आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल और मदर मैरी स्कूल समेत अन्य स्कूलों के प्रबंधन को भेजी गई। उस समय बच्चे पहले ही स्कूल पहुंच चुके थे।
धमकी सामने आते ही स्कूल प्रशासन ने बच्चों को सुरक्षित घर भेजने का निर्णय लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम ने स्कूल परिसरों की गहन जांच शुरू की। हाल के दिनों में दिल्ली के स्कूल, एयरपोर्ट और होटलों को बम धमकियों की झूठी सूचनाएं मिल रही हैं। कुछ समय पहले रोहिणी के एक प्राइवेट स्कूल को भी इसी प्रकार की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में यह अफवाह निकली।
धमकी मिलने से एक दिन पहले प्रशांत विहार में कम तीव्रता का विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ। इससे पहले रोहिणी के सीआरपीएफ स्कूल के पास भी विस्फोट हुआ था। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फ्लाइट्स में भी बम की धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में झूठी साबित हुई। दिल्ली में बढ़ती धमकियों और हालिया घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।