guest teachers in Yamunanagar

Yamunanagar में गेस्ट टीचर्स का हल्ला बोल प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री की सीएम से कराई बात, मनोहर लाल ने क्या दिया आश्वासन

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के जिला यमुनानगर में प्रदेशभर के गेस्ट टीचरों ने जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान गेस्ट टीचर्स ने नारेबाजी करते हुए उन्हें पक्का करने की मांग की। साथ ही गेस्ट टीचरो के एक डेलिगेशन ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात भी की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में बातचीत करने की बात कहीं। वहीं मुख्यमंत्री ने गेस्ट टीचर्स को 14 तारीख के बाद मिलने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि यमुनानगर में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए गेस्ट टीचरों ने जमकर प्रदर्शन किया। गेस्ट टीचरों ने शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव के लिए जैसे ही कूच किया तो पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और गेस्ट टीचरों के बीच हल्की नोक झोंक भी देखने को मिली। वहीं गेस्ट टीचर का एक डेलिगेशन कुछ देर बाद शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचा। लंबी बातचीत के बाद शिक्षा मंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री के साथ बातचीत कर इस पूरे मामले में समाधान निकालने की बात कही। इस दौरान मामले को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात भी की। मुख्यमंत्री ने अब गेस्ट टीचरों से विधानसभा सत्र के दौरान मिलने का आश्वासन दिया है।

अतिथि

गेस्ट टीचर एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र शास्त्री का कहना है कि पिछले 18 साल से हम इसी मांग को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। अब तक किसी भी सरकार ने गेस्ट टीचरों पर ध्यान नहीं दिया। जबकि प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी पहली कलम से गेस्ट टीचरों को पक्का करने की बात कही थी, लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद भी गेस्ट टीचरों को पक्का नहीं किया गया।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि अब गेस्ट टीचरों को मुख्यमंत्री की तरफ से बुलावे का इंतजार है। अगर 14 तारीख तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें नहीं बुलाया तो गेस्ट टीचर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी हालत में गेस्ट टीचरों को पक्का करवाकर रहेंगे।

अतिथि 2

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अगले कुछ दिन मध्यप्रदेश में रहेंगे। उसके बाद 15 तारीख से हरियाणा विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री ने गेस्ट टीचरों को विधानसभा सत्र के दौरान मिलने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री और गेस्ट टीचरों की यह मुलाकात कब होती है। उनकी मांग को पंख कब लगते हैं।