प्रदेश के मुख्यमंत्रभ् मनोहर लाल रविवार को अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट (सिविल एनक्लेव) का शिलान्यास करेंगे। नवरात्र के पहले दिन भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिससे पहले सीएम नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शहजादपुर के सरकारी स्कूल में जनसंवाद में लोगों से समस्याएं सुनेंगे। उधर, भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप व संयुक्त किसान मोर्चा ने गन्ना की पेमेंट जारी न करने पर सीएम को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया हुआ है। जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। उपायुक्त डॉ. शालिन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।
शिलान्यास होने पर इतिहास रचा जाएगा
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 अक्टूबर को अंबाला में एयरपोर्ट का शिलान्यास होने पर इतिहास रचा जाएगा। आप सभी ऐतिहासिक क्षण हिस्सा बनने वाले हैं। यह एक नामुमकिन काम था जोकि अब मुमकिन हो रहा है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट महत्वपूर्ण स्थान पर बन रहा है। अंबाला कैंट कई राज्यों का केंद्र बिंदु है और यहां एयरपोर्ट बनने पर कई राज्यों से यात्री यहां से विमान सेवा का लाभ ले सकेंगे। अंबाला कैंट में हरियाणा के अलावा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश लगता है और यह स्थान केंद्र बिंदु है।