अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर चोरों का गिरोह एक्टिव है। अंबाला कैंट से खाटू श्याम माथा टेकने जा रहे परिवार का शातिर चोर चलती ट्रेन से बैठ उठाकर कूद गया। परिवार ने रिंगस (राजस्थान) जीआरपी थाना पहुंच शिकायत सौंपी। जिसके आधार पर जीआरपी अंबाला कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पंचकूला के पिंजौर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी नीलम के साथ रिंगस (राजस्थान) जा रहा था। उन्होंने 24 सितंबर को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर-22452 में चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस में बैठे थे। अनिल ने बताया कि उनकी ट्रेन के कोच नंबर-B-1 में सीट नंबर-64 व 72 रिजर्व थी। वे ट्रेन में चढ़ने के बाद अपने सामान को रखने लगे। रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना हो गई। इसी बीच एक युवक उनके पास आया। युवक ने अपने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। युवक सीट पर रखे उनके बैग को उठाकर चलती ट्रेन से कूद गया।
अंबाला निकलने के बाद टीटी ने टिकट की चेक
शिकायतकर्ता ने बताया कि बैग में 4 हजार रुपए कैश, टिकट और कपड़े समेत अन्य जरूरी सामान था। अंबाला से निकलने के बाद टीटी ने टिकट चेक की, लेकिन उनका बैग चोरी हो चुका था। आखिर में उन्होंने किसी न किसी तरह ई-टिकट निकाल, टीटी को चेक कराया। अंबाला कैंट जीआरपी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।