Haryana पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चौटाला गांव में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने चौटाला परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता के योगदान को याद किया।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, ‘चौटाला जी ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और बड़े दिल की राजनीति की। उन्होंने पार्टी की सीमाओं से परे जाकर जनता और देश के लिए कार्य किया। उनका राजनीति और समाजसेवा में योगदान सदैव याद रखा जाएगा।‘ उन्होंने अपने पिता प्रेम कुमार धूमल के मधुर संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा सहयोग और संवाद का रास्ता अपनाया।
अनुराग ठाकुर ने ओम प्रकाश चौटाला के हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह का जिक्र करते हुए दो घटनाओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि जब हिमाचल में टांडा मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी थी, तब धूमल जी के निवेदन पर चौटाला जी ने हरियाणा से डॉक्टरों को तुरंत रिलीव कर भेजा। इसी तरह, परिवहन को लेकर एक मुद्दे पर हरियाणा में हिमाचल की बसों की संख्या घटाने का प्रस्ताव था। धूमल जी ने चौटाला जी से निवेदन किया, जिसे उन्होंने तुरंत मान लिया। ठाकुर ने कहा, ‘यह चौटाला जी के बड़े दिल और हिमाचल के प्रति उनके प्रेम का प्रमाण था।‘

बजरंग पुनिया, आईएएस प्रदीप डागर और निर्मल सिंह भी पहुंचे
हरियाणा के तेजाखेड़ा निवास पर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए पहलवान बजरंग पुनिया, आईएएस अधिकारी प्रदीप डागर, और अंबाला सिटी के विधायक निर्मल सिंह भी पहुंचे। इस अवसर पर इन सभी ने ओमप्रकाश चौटाला के समाज और राजनीति में योगदान को याद करते हुए उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।