Haryana विधानसभा के सत्र की पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। जिसमें गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हो रहा है। गवर्नर ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम से यह साफ हुआ कि लोगों को सरकार की नीतियां पसंद आईं।
विधानसभा का सत्र 3 दिन चलेगा। 13 नवंबर को शुरुआत के बाद 14 और 18 नवंबर को सदन की कार्यवाही होगी। इसमें CM नायब सैनी 1.28 लाख कच्चे कर्मचारियों की 58 साल तक नौकरी सुनिश्चित करने के लिए जॉब सिक्योरिटी का विधेयक पेश करेंगे। इसके अलावा सीएम 2 बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।
वहीं विधानसभा में विपक्ष बिना नेता प्रतिपक्ष के हिस्सा ले रहा है। भाजपा के बाद प्रदेश में कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन पार्टी में मची खींचतान की वजह से एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने पर भी नेता विपक्ष नहीं चुना जा सका।
गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने पहली बार चुनकर आए 40 विधायकों का स्वागत किया। उन्होंने 13 महिलाओं के भी विधानसभा पहुंचने पर खुशी प्रकट की। गवर्नर ने विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर वोटरों और चुनाव आयोग को आभार प्रकट किया।
गवर्नर ने कहा कि इस बार का जनादेश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की नीतियां जनता को पसंद आई हैं। इसलिए, यह पहली बार है कि तीसरी बार BJP की सरकार हरियाणा में बनी है। राज्य का विकास, देश का विकास, इसी धारणा के साथ सरकार आगे बढ़ेगी और काम करेगी।
गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय बोले कि हरियाणा सरकार की परिकल्पना है कि प्रदेश विकास की ओर बढ़ता रहे। यह सरकार की परिकल्पना है कि यहां के किसान को अपनी फसल का पूरा दाम मिले। व्यापारी का काम फले-फूले। जरूरतमंदों को सभी विकास योजनाओं का लाभ मिले। केंद्र सरकार के मूल मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ की धारणा पर चलते हुए प्रदेश की सरकार ने काम किया है। इसी मूल मंत्र पर चलते हुए आगे भी काम करेगी।
विधानसभा में अभिभाषण के दौरान गवर्नर ने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि खजाने से निकला हर पैसा लोगों के काम आए। गवर्नर ने कहा कि चुनाव से पहले जारी किए गए संकल्प पत्र को आधार बनाकर हमारी सरकार काम करेगी। हरियाणा का कृषि प्रमुख क्षेत्र है।
हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है कि जहां MSP पर 24 फसलों की खरीद की जाती है। इस बार मानसून देरी के कारण फसल की लागत में बढ़ोतरी हुई। इस बार मेरी सरकार ने हर किसानों को इस घाटे से उबरने के लिए प्रति एकड़ 2 हजार रुपए देने का काम किया है।
गवर्नर ने कहा कि हमारा किसान ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर हो, इसे देखते हुए सरकार काम कर रही है। मेरी सरकार किसानों को लाभ देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। गवर्नर ने कहा कि सरकार महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में कई काम कर रही है।
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के मंत्र को हरियाणा सरकार पूरी तरह से ग्राउंड पर उतार कर काम कर रही है। रात की शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं को परिवहन की सुविधा सरकार दे रही है।
गवर्नर बोले कि मेरी सरकार प्रदेश के हर युवा को बड़े सपने देखने और उनके विकास पर काम कर रही है। युवाओं को सरकारी नौकरी बिना पर्ची और बिना खर्ची के दे रही है। एक लाख से अधिक युवाओं को मेरी सरकार ने सरकारी नौकरी दी है।
गवर्नर ने अभिभाषण में कहा कि सरकार अब नए 2 लाख युवाओं को नौकरी देने जा रही है। इस पर सरकार काम कर रही है। विदेश में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं को सही मार्गदर्शन देने का काम सरकार आने वाले समय में करेगी।
गवर्नर ने कहा कि हरियाणा खेल में अपना नाम देश के साथ पूरे विश्व में रोशन कर रहा है। सरकार की नीतियों की वजह से ही हर बार होने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। अब सरकार इसे शहरों से गांवों तक लेकर जाएगी। हर गांव में खेल नर्सरी और खेल के विकास के लिए 25 लाख रुपए सरकार के द्वारा दिए जाएंगे।
गवर्नर ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के एक लाख गरीब परिवारों को बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने का काम किया है। सरकार की ओर से ‘प्रधानमंत्री हर घर सूर्य बिजली योजना’ का लाभ दिया जा रहा है। हरियाणा में परिवारवाद और क्षेत्रवाद से बाहर निकलकर जनता सरकार के साथ खड़ी है।
हरियाणा के गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि पानी की कमी विश्वव्यापी समस्या है। सरकार पानी की बर्बादी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। पानी की बर्बादी रोकने के लिए एक बुनियादी ढांचे में बदलाव किया है। सतलुज यमुना लिंक नहर को पूरा करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स के मानदेय में बढ़ावा किया है।
हरियाणा के गवर्नर ने सभी सदस्यों को सुझाव दिया कि वह महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलें। उन्होंने विश्वास जताया कि हम सब मिलकर विकसित हरियाणा के संकल्प को आगे बढ़ाएं। इसकी के साथ गवर्नर का अभिभाषण समाप्त हो गया है।
विधानसभा सत्र की विशेषताएं
- शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा
इस सत्र में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होंगे। सत्र 13, 14 और 18 नवंबर को तीन दिन के लिए निर्धारित है, जबकि 15 नवंबर को गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। इस विधानसभा का पहला सत्र 25 अक्टूबर को हुआ था। - कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के सत्र में शामिल होगी
कांग्रेस इस बार बिना नेता प्रतिपक्ष के सत्र में उतरेगी। पार्टी के भीतर हुड्डा और सैलजा खेमे के बीच इस पद को लेकर मतभेद जारी हैं, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। - नए विधायकों की सदन में होगी पहली उपस्थिति
इस बार सत्र में पहली बार भाजपा के 23 और कांग्रेस के 13 नए विधायक शामिल होंगे। इनके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा विधायी कार्यों का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया है।
सरकार इन बिलों को कराएगी पास
- हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चिता ) विधेयक
- हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधक) संशोधन विधेयक
- हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास व विनियमन ( संशोधन) विधेयक
- हरियाणा नगर निगम ( संशोधन) के दो विधेयक
- हरियाणा ग्राम शामलात भूमि ( विनियमन ) संशोधन विधेयक
- हरियाणा पंचायती राज ( संशोधन) विधेयक