Punjab

Punjab में 3 साल की मासूम को कार ने कुचला, मौके पर मौत

पंजाब

Punjab के जालंधर में 3 साल की बच्ची को कार से कुचलने का मामला सामने आया है। हादसे के बाद बच्ची की मौत हो गई।जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के आधार पर यह हादसा वडाला चौक के पास स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास हुआ। मृतक बच्ची की पहचान करीना के रूप में हुई। यह घटना करीब 10 बजे की है। जांच में पाया गया कि बच्ची खेलते हुए अचानक से सड़क पर आ गई थी। जिस वजह से यह दुर्घटना हुई। हांलाकि कार चालन तुरंत कार से उतरा और बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच सकी।

बच्ची का पिता गांव गया हुआ था और उसकी मां पास में ही एक निजी संस्थान में मेहनत मजदूरी करती थी। सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हुई है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

अन्य खबरें..