स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों में हरियाणा को एक बड़ा झटका लगा है, जिसमें प्रदेश को देशभर में 14वें स्थान पर स्थान मिला है। इस सर्वेक्षण के अनुसार, रोहतक नगर निगम ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा रोहतक-गोहाना को क्लीन सिटी में प्रदेश स्तर पर पहली रैंक मिली है, जबकि सीएम सिटी करनाल और कालका ने सेकेंड पोजीशन हासिल की हैं।
बता दें कि सर्वेक्षण के अनुसार हरियाणा का कुल स्कोर 1958.01 है और यह देशभर में 14वें स्थान पर है। रोहतक-गोहाना ने स्टेट लेवल में क्लीन सिटी में पहली रैंक हासिल की है, जबकि सीएम सिटी करनाल और कालका ने सेकेंड पोजीशन प्राप्त की है। झज्जर के बेरी और पंचकूला ने प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की हैं। गुरुग्राम और नीलोखेड़ी ने प्रदेश में चौथे स्थान को हासिल किया है, जबकि झज्जर नगर परिषद और बहादुरगढ़ नगर परिषद ने संयुक्त रूप से पांचवें स्थान प्राप्त किया हैं। पानीपत और फतेहाबाद छठे, हिसार और नारायणगढ़ सातवें नंबर पर हैं।
झज्जर नगर परिषद ने टॉप 5 में बनाई जगह
स्वच्छता रैंकिंग में झज्जर नगर परिषद ने इस बार प्रदेश में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है, जिसमें सबसे ऊपर झज्जर जिले की बेरी नगर पालिका है। बेरी नगर पालिका ने इस बार प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की है। इसके बावजूद, झज्जर नगर परिषद ने स्टेट लेवल में 5वीं रैंक प्राप्त की है जबकि पिछली बार इसे पहला स्थान मिला था।
राष्ट्रीय रैंकिंग में बहादुरगढ़ की 174 रैंकिंग
बताया जा रहा है कि झज्जर नगर परिषद ने इस बार चार रैंकिंग गंवाई है और उत्तर भारत जोनल रैंकिंग में भी पिछले साल की तुलना में 68वें स्थान पर है। बहादुरगढ़ नगर परिषद ने इस बार पांचवीं रैंक हासिल की है, जबकि पिछली बार इसे सातवीं रैंक मिली थी। इस साल की राष्ट्रीय रैंकिंग में बहादुरगढ़ नगर परिषद की रैंकिंग 174 है।