हरियाणा के चरखी दादरी में रविवार रात को शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने सिटी थाना के एसएचओ की धुनाई कर दी। साथ ही धमकी दी कि वो उसके लड़के को जानता है और मिलते ही उसे जान से मार देगा। दरअसल एसएचओ जब मौके पर पहुंचे तो युवक अपने परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस ने अब युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार रविवार रात को वार्ड 16 में रहने वाले खातीवास के जय सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका बेटा जितेंद्र शराब के नशे में उससे व परिवार के लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम जिसमें एसएचओ राजकुमार भी थे, मौके पर पहुंची। वहां पर जितेंद्र अपने परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो वह भड़क गया।
एसएचओ की फाड़ दी वर्दी
आरोप है कि जितेंद्र ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। एसएचओ ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक उससे भिड़ गया। उसने एसएचओ राजकुमार की वर्दी फाड़ दी। साथ ही उसके सिर व पेट में घुंसे मारे। इसमें एसएचओ को चोटें आई। वहां मौजूद साथी पुलिस कर्मियों एचसी हरिओम, अशोक, सुनील ने उसे छुड़वाया। इस दौरान एचसी जितेंद्र के हाथ पर दांत से काटा।