jua khel rahe teen aaropee giraphtaar, daav par lagee 22230 roupe kee nagadee baraamad

जुआ खेल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, दाव पर लगी 22230 रूपए की नगदी बरामद

पानीपत हरियाणा

पानीपत के तहसील कैंप थाना पुलिस ने वधावाराम कॉलोनी के बाजार में जुआ खेल रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में दाव पर लगी 22230 रूपये की नकदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते भी बरामद किए गए।

तहसील कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि तहसील कैंप थाना पुलिस की टीम वीरवार देर शाम गश्त के दौरान वधावाराम कॉलोनी में खन्ना चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक मेन बाजार में दुकान के पास ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो तीन युवक जुआ खेलते दिखाई दिए।

पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे तीनों आरोपियों को काबू कर मौके पर उनके कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 22230 रूपये की नगदी बरामद की। इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान वधावाराम कॉलोनी निवासी रवि, गुलशन और सोहित के रूप में बताई है। आरोपियों के खिलाफ तहसील कैंप थाना में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल लाई गई।

Whatsapp Channel Join