Haryana Computer Professionals Association's demonstration

Bhiwani : लंबित मांगों को लेकर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ का प्रदर्शन

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

भिवानी में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत्त हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ ने 11 दिसंबर को प्रदेश भर के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया है, ताकि उनकी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा सकें। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के जिला अध्यक्ष अनिल व कार्यकारी अध्यक्ष पवन कौशिक ने बताया कि कर्मचारी पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत्त है तथा सरकार को चेताने का प्रयास कर रहे है, लेकिन सरकार अब भी कुंभकरर्णीय नींद में सोई हुई।

उन्होंने कहा कि अब भी सरकार द्वारा कर्मचारियों को बातचीत के लिए 11 दिसंबर का समय दिया गया है। यदि उस दौरान बातचीत सकारात्मक होती है तो ठीक, नहीं तो हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ प्रदेश भर के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। 12 दिसंबर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल के सभी सदस्य पंचकूला में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ पर ज्ञापन सौंपेंगे।

Screenshot 979

ये है कर्मचारियों की मांग

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि वे डिट्स का केंद्रीयकरण करते हुए बजट का प्रावधान किए जाने, सभी कार्यरत कर्मचारियों के पद सर्जित किए जाने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भेजे गए कर्मचारियों को वापस डिटस इसमें शामिल किए जाने, 58 साल तक सेवा सुरक्षा प्रदान किए जाने, पद के अनुसार समान काम समान वेतन दिया जाने, सरकार रेगुलेशन एक्ट लेकर आती है तो डीट्स को शामिल करते हुए रेगुलर किए जाने की मांग को लेकर संंघर्षरत्त है। लेकिन आज तक किसी भी मांग को सरकार द्वारा नहीं माना गया है इसलिए पूरे प्रदेश के कंप्यूटर प्रोफेशनल मौजूदा सरकार से नाराज है।