हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का विवादित बयान सामने आया है। इसपर सियासी जंग शुरू हो गई है। उनके बयानों को भाजपा नेताओं ने ट्वीट करते हुए आपत्तिजनक करार दिया है। उसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर टिप्पणी की है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उनका यह पुराना बयान है, जो अब निशाने पर आ गया है।
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर अपशब्द कहे हैं। उन्होंने शनिवार 23 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान एक विवादित बयान दिया। उदयभान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के लिए कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि घर-परिवार क्या होता है।
कुछ गलत लगता है तो कोर्ट जाए, एफआईआर करें
चौधरी उदयभान से पानीपत में हुई गैंगरेप की घटना और महिला आरक्षण बिल को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसके बाद उदयभान ने ये विवादित बयान दिया है। वहीं उदयभान के इस बयान पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि परिवारवाद में डूबी पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं। कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के यही लोग जवाब देंगे। वहीं उदयभान ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उदयभान ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। उनको अगर कुछ गलत लगता है, तो कोर्ट में जाएं, एफआईआर करें।
यमुनानगर में कांग्रेस नेता के घर गए थे उदयभान
उदयभान यमुनानगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजन शर्मा के निवास पर गए थे। वहां इंडिया गठबंधन में इनेलो के शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) हरियाणा में सहारा ढूंढ रहा है। उदयभान ने ये भी कहा कि इनेलो भाजपा की टीम है, उसकी सहयोगी है। वह कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है। इंडिया गठबंधन के कुछ सहयोगी दल इनेलो को शामिल करना चाहते हैं। हरियाणा कांग्रेस अपने नेतृत्व को जमीनी हकीकत से अवगत कराएगी कि इनेलो का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है। इसके बावजूद नेतृत्व अगर चाहेगा तो उनका फैसला सिर माथे होगा।

