haryana-delhi-cm najar aane lage aamne samne yojnao per ek dusre per kar rahe ktaksh

Haryana-Delhi सीएम नजर आने लगे आमने-सामने, योजनाओं पर एक-दूसरे पर कर रहे कटाक्ष

राजनीति हरियाणा

निशुल्क योजनाओं को लेकर हरियाणा और दिल्ली के सीएम आमने-सामने नजर आने लगे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम के खट्‌टर के बयान पर पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा है कि हम दिल्ली में निशुल्क बिजली और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं। साथ ही निशुल्क विश्वस्तरीय इलाज देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं, जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है, जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा था कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं, जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो। मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए।

खट्टर अब जितना परेशान होना है होते रहिये

Whatsapp Channel Join

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान के बाद हरियाणा के आप नेता अनुराग ढांडा ने भी हमला बोल दिया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि हरियाणा में भी जल्द ही बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल निशुल्क और विश्वस्तरीय होंगे। केजरीवाल ने ऐलान कर दिया है, खट्टर अब जितना परेशान होना है होते रहिये।

पंजाब में 10 से 12 घंटे धान रोपाई के लिए दी जा रही बिजली
बिजली कटौती और गलत बिलों के खिलाफ आप पूरे प्रदेश में बिजली आंदोलन चला रही है। ढांडा ने बताया कि दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है, जहां किसानों को धान रोपाई के लिए 10 से 12 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके उलट हरियाणा में धान रोपाई के सीजन में किसानों को आठ घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही। बिजली की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बिजली आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है।