सोनीपत विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी Nikhil Madan ने मिनी सचिवालय पर पहुंचकर नामांकन भरा है। निखिल मदन ने अपने कार्यालय पर विधिवत रूप से हवन यज्ञ करने के बाद शहर से एक विशाल काफिले के साथ जिला अध्यक्ष जसवीर की मौजूदगी में नामांकन भरा है।
निखिल मदान ने कहा आज सोनीपत की जनता ने भरपूर आशीर्वाद लिया है और आज पूरे शहर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है और लोग अब बदलाव देख रहे हैं। आने वाले समय में लोगों को एक उज्जवल भविष्य नजर आ रहा है। बतौर मेयर रहते हुए सोनीपत में साढ़े 3 साल तक के समस्याओं का काफी निदान किया है। सोनीपत में सबसे बड़ी समस्या जल भराव की रहती है। सोनीपत में जल भराव की समस्या से निदान पाने के लिए बड़ी ग्रांट विधानसभा से मिल सकती है।
पूरा संगठन एक है
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए निखिल मदान ने कहा कि दिल्ली के नजदीक सोनीपत होने के बावजूद भी मेट्रो के लिए आवाज नहीं उठाई गई। निखिल मदान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सोनीपत में मैट्रो लाने की बात मिडिया में सिर्फ एक फॉर्मेलिटी और झूठा दिलासा देने के लिए उठाई। उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा है कि सरकार ने मेट्रो के लिए खाका भी तैयार कर दिया है। विधानसभा चुनाव के बाद जल्द कुंडली और राई तक मेट्रो आएगी।
वहीं टिकट कटने के बाद बगावती सुर को लेकर निखिल मदान ने कहा पूरा संगठन एक है, आज लोगों का शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि लोगों का आशीर्वाद उन्हें मिला है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है की चुनौतियों का सामना करते हुए लोगों का भला करने के लिए कोशिश की जाएगी। पहले से हुए हालात को सुधारने के लिए समय की जरूरत है। वहीं उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा है कि नरसिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।