Copy of Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 7

जींद में डिप्टी स्पीकर ने SDO को जमकर फटकारा, कहा- दादागिरी दिखा रहा है क्या

हरियाणा
  • हरियाणा के जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने HSVP के SDO को बिना नोटिस दुकानों पर कार्रवाई करने पर जमकर फटकार लगाई
  • गरीब दुकानदारों का सामान जेसीबी से तोड़ा गया, डिप्टी स्पीकर ने कहा- दादागिरी की आदत है क्या, जमीन पर बैठाकर सुनवाई की
  • डॉ. मिड्ढा ने चेताया कि भविष्य में बिना नोटिस दुकानें तोड़ी गईं तो होगी सख्त कार्रवाई


Kaithal man arrested for espionage: हरियाणा के जींद में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन द्वारा गरीब दुकानदारों की दुकानों और सामान को तोड़े जाने पर विवाद खड़ा हो गया। कार्रवाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के अधीन हुई, जिसमें जेसीबी से खोखे, तख्त और बाजार में लगी अस्थायी दुकानों को तोड़ दिया गया।

बिना नोटिस दी गई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने विरोध जताया और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा से न्याय की गुहार लगाई। जब डॉ. मिड्ढा मार्केट पहुंचे तो लोगों ने रोते हुए उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। इस पर वे आक्रोशित हो गए और HSVP के SDO तरुण को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई।

Whatsapp Channel Join

डॉ. मिड्ढा ने SDO को बाजार में लोगों के बीच लेकर घुमाया और पूछा- “दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को?” उन्होंने कहा कि HSVP के नालायक अधिकारियों की वजह से ही गरीब की दुकानें उजड़ी हैं। अधिकारी द्वारा नोटिस न दिखाने पर उन्होंने कहा कि आगे अगर किसी दुकान को बिना वैकल्पिक व्यवस्था या सूचना के तोड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

SDO को जमीन पर बैठाकर डॉ. मिड्ढा ने खुद भी नीचे बैठकर लोगों की बात सुनी। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद पीड़ितों को मुआवजा दिलवाएंगे और इसके लिए अधिकारी से वसूली करवाई जाएगी। जब SDO ने मौखिक सूचना देने की बात कही तो डॉ. मिड्ढा ने कहा कि “झूठ बोल रहा है तू, शर्म नहीं आती।”

यह पूरा घटनाक्रम स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व के बीच टकराव की स्थिति को दर्शाता है, जहां गरीबों के हक में एक निर्वाचित प्रतिनिधि अधिकारियों के खिलाफ मुखर होकर सामने आया।