हरियाणा शिक्षा बोर्ड की बड़ी कार्रवाई गोहाना में नकल गिरोह का भंडाफोड़

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, गोहाना में नकल गिरोह का भंडाफोड़

हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर
  • हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, गोहाना के शामड़ी गांव में छापा।
  • एक मकान से 8 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें 3 युवक और 5 महिलाएं शामिल, मोबाइल में परीक्षा सामग्री बरामद।
  • डीसीपी रवींद्र तोमर और एसडीएम अंजलि ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर की जांच।

Haryana Board Exam Cheating: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गोहाना के गांव शामड़ी में एक मकान पर छापा मारा, जहां से 8 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों में 3 युवक और 5 महिलाएं शामिल हैं, जो एक प्राइवेट अकादमी से जुड़े हुए थे। उनके मोबाइल फोन से परीक्षा से संबंधित सामग्री बरामद हुई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे नकल कराने की योजना बना रहे थे।

विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल को इस गोरखधंधे की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने पहले गुप्त रूप से मामले की जांच की और फिर पूरी योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस टीम ने जब मकान में छापा मारा, तो वहां मौजूद लोगों के मोबाइल फोन में बोर्ड परीक्षा की सामग्री पाई गई। इतना ही नहीं, केंद्र का सीटिंग प्लान भी बाहर भेजा गया था, जिससे नकल कराने की साजिश का खुलासा हुआ।

Whatsapp Channel Join

गोहाना की एसडीएम अंजलि और डीसीपी रवींद्र तोमर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए की गई है।

कैसे हुआ नकल गिरोह का खुलासा
दरअसल, 10वीं के हिंदी के पेपर के दौरान गोहाना के शामड़ी-2 में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के निकट ही एक महिला 3 युवकों से पर्ची तैयार कराती दिखाई दी थी। दैनिक भास्कर ने इसे उजागर किया तो तुरंत उड़नदस्ते की टीम ने शामड़ी-2 गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के निकट छापेमारी की और एक महिला और पुरुष को पकड़ लिया।

इसके बाद ये लोग जिस मकान के बाहर खड़े थे, वहां टीम ने रेड की। इस दौरान वहां नकल तैयार करते प्राइवेट स्कूलों के टीचर नजर आए। उनके मोबाइल की जांच की तो उसमें अल्फा न्यूमेरिक कोड D31160 का प्रश्न पत्र मिला। जांच में यह मार्च 2023 का प्रश्न पत्र निकला, जिसे शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भेजा गया।

सोनीपत के DCP आरएस तोमर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अनिल कुमार, मोहित, अरुण कुमार, मानसी, सुमन देवी, जुगल किशोर, सुनीता शामिल हैं। जिनके खिलाफ धारा 223A, 318(2), 61, 62 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।