हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। सोनीपत शिक्षा विभाग द्वारा नकल को रोकने के लिए जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील और 2 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है। जहां पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च को संपन्न होंगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से दो अप्रैल तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं का परीक्षा का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक रहेगा। जिले में परीक्षा को लेकर बनाए गए 84 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा संचालित की जाएगी।
प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा। जिन पर एक-एक कर्मचारी की निगरानी रहेगी। वहीं बिचपड़ी, पुगथला, फरमाणा-3, माहरा आदि गांवों में स्थित राजकीय स्कूलों में बने परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। सोनीपत शहर में श्याम मैमोरियल स्कूल को भी संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। बोर्ड की तरफ से इस बार व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के स्पेशल उडनदस्ते न बनाकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। इनमें एक राजकीय स्कूल का प्राचार्य या फिर पीजीटी होगा और दूसरा प्राइवेट स्कूल का होगा। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड दिया गया है। पर्यवेक्षक मोबाइल से पहले कोड सत्यापित करेंगे, उसके बाद ही विद्यार्थी अपने सीटिंग प्लान के अनुसार बैठ सकेंगे। स्केनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी पर्यवेक्षकों को अपना मोबाइल केंद्र अधीक्षक के पास जमा कराना होगा।
