हरियाणा में एक बार फिर से शिक्षा व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने नजर आ रहे हैं। एक तरफ आप नेता चित्रा सरवारा ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को चैलेंज किया है, तो दूसरी तरफ हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने चित्रा का चैलेंज स्वीकार कर लिया है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल को आप चित्रा सरवारा ने चुनौती दी है। चित्रा सरवारा ने मीडिया से बात करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से कहा कि वे दिल्ली जाते रहते हैं, इसलिए एक बार दिल्ली के स्कूलों का मॉडल जरूर देखकर आएं। आज पूरा भारत दिल्ली की शिक्षा प्रणाली की तरफ देखता है, तो उसके परिणाम का मुकाबला किसी भी प्रदेश की सरकार नहीं होता।
दिल्ली की शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव
केजरीवाल ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिसमें में एक विंग स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस नाम से है। चित्रा सरवारा ने कहा कि कुछ 12वीं तक के स्कूल दिल्ली में ऐसे खोले गए हैं, जहां पर स्पेशलाइज एरिया में ट्रेनिंग दी जाती है। इस स्कूल में ट्रेनिंग के लिए विशेषज्ञ फैकल्टी खासकर सेवानिवृत्त आर्मी या एयरफोर्स आफिसर को बुलाया जाता है। जहां दिल्ली में इतना बदलाव आया है, वहीं हरियाणा में भाजपा सरकार ने शिक्षा प्रणाली का स्तर गिरा दिया है। इस साल 10वीं का रिजल्ट 57 प्रतिशत था। स्कूलों में कम बच्चे कह कर स्कूलों को बंद किया जा रहा है, जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने धरने प्रदर्शन कर एक मुहिम चुलाई है।
कौन सा स्कूल दिखाएंगे शिक्षा मंत्री
चित्रा सरवारा की चुनौती स्वीकार करने बाद उन्हें कौन सा स्कूल शिक्षा मंत्री दिखाएंगे ये जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। इस दौरान चित्रा सरवारा ने दोबारा प्रेस वार्ता में कहा कि हमें शिक्षामंत्री का निमंत्रण स्वीकार है। उम्मीद है अब निमंत्रण देने के बाद पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा शिक्षामंत्री ने अपने क्षेत्र के स्कूलों का अच्छा विकास किया होगा। क्यों ना हम आप की ही विधानसभा जगाधरी के सरकारी स्कूलों का दौरा करें।
समय और दिन बता दें शिक्षा मंत्री मैं स्कूल देखने आउंगी
उन्होंने कहा शिक्षामंत्री दिन और समय बता दें मैं स्कूल जरूर देखने आउंगी। हमें उम्मीद है कि अपना स्कूल दिखाने के बाद आप हमारा स्कूल देखने जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूल किसी रैंकिंग में नहीं आते हैं, जो सरासर गलत है। इंडिया के टॉप टेन सरकारी स्कूलों में 5 केवल दिल्ली सरकार के स्कूल हैं। कंवरपाल सुपर-800 कार्यक्रम में चिन्हित बच्चों को विशेष शिक्षा देते हैं, तो केजरीवाल जी सुपर-17 लाख कार्यक्रम चला रहे हैं, जहां हर दिल्ली के बच्चे को शानदार सुविधा दे रहे हैं।