1699085948

Faridabad : वायु गुणवत्ता सुधार को धारा-144 लगाई, निर्माण-तोड़फोड़ पर पाबंदी, पानी का छिड़काव करने के आदेश

फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की समीक्षा के लिए बैठक की। जिला फरीदाबाद एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता गंभीर होने का अनुमान है। इस स्थिति से निपटने के लिए उप-समिति द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज- 1, 2 के साथ स्टेज-3 के अंतर्गत आने वाली सभी गतिविधियां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लागू करने का निर्णय लिया गया है।

उपायुक्त विक्रम ने बताया कि सड़कों की वैक्यूम मशीनों से सफाई का कार्य किया जाएगा। साथ ही पीक आवर्स से पहले सड़कों व पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। आमजन के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट्स, बस टर्मिनल्स तथा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, राष्ट्रहित व रक्षा से जुड़ी गतिविधियों के अलावा किसी भी प्रकार की कंस्ट्रक्शन एवं डेमोलिशन गतिविधियां प्रतिबंधित होंगी।

कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर उन गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया
रेलवे के प्रोजेक्ट्स व सुविधा, एयरपोर्ट, मेट्रो तथा इंटर बस टर्मिनल्स, राष्ट्रीय सुरक्षा व रक्षा संबंधी प्रोजेक्ट्स तथा कार्य, हाई-वे तथा रोड प्रोजेक्ट, सीवर ट्रीटमेंट तथा पेयजल सप्लाई कार्यों के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों के लिए छूट होगी। परंतु इन कार्यों के दौरान भी सी एंड डी वेस्ट प्रबंधन के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर उन गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है जो नॉन-पॉल्यूटिंग और जिनसे धूल उत्पन्न न होती हो।

Whatsapp Channel Join

बीएस 3 पेट्रोल व बीएस 4 डीजल लाइट मोटर व्हीकल पर पाबंदी
उन्होंने बताया कि स्टोन क्रशर्स, माइनिंग से संबंधित गतिविधि तथा फरीदाबाद सहित गाजियाबाद, गुरुग्राम तथा गौतम बुध नगर तथा दिल्ली में बीएस 3 पेट्रोल व बीएस 4 डीजल लाइट मोटर व्हीकल पर पाबंदी लगाई गई है। एनसीआर प्रदेशों की सरकारें कक्षा पांचवी तक के बच्चों के लिए फिजिकल क्लास पर रोक लगाकर ऑनलाइन मोड से पढ़ाने पर विचार कर सकती है। इसके अलावा नागरिकों से नागरिक चार्टर का पालन करने और इसमें सहायता करने का आग्रह किया जाएगा।