Haryana सरकार ने 80 करोड़ रुपये की कीमत वाला नया हेलिकॉप्टर खरीदा है। यह हेलिकॉप्टर जर्मनी से हरियाणा लाया गया है। इस हेलिकॉप्टर की खरीद को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने 2 साल पहले मंजूरी दी थी, जब हाई लेवल परचेज कमेटी ने इसे हरी झंडी दी थी।
हालांकि, पहले वित्त विभाग ने इस पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद खरीद प्रक्रिया लटक गई थी। फिर नए सिरे से बातचीत के बाद हाई लेवल परचेज कमेटी ने इसकी मंजूरी दी।
हुड्डा का कर्ज पर आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार पर कर्ज बढ़ने को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य पर 4,51,368 करोड़ रुपये का कर्ज हो चुका है, जिसमें आंतरिक कर्ज, स्मॉल सेविंग्स, बोर्ड और कॉर्पोरेशन का कर्ज, और बकाया बिजली बिल व सब्सिडी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य पर जीएसडीपी का 41.2% कर्ज हो चुका है, जो कि 33% की मानक सीमा से अधिक है।
सरकार का बयान – पुराने हेलिकॉप्टर की तुलना में नया ज्यादा सुरक्षित
हरियाणा सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदने की वजह बताते हुए कहा कि पुराना हेलिकॉप्टर 2008 में खरीदा गया था और अब उसके रखरखाव पर ज्यादा खर्च हो रहा था। साथ ही सेफ्टी से जुड़ी समस्याएं भी थीं, जिसके कारण नया हेलिकॉप्टर जरूरी था। हेलीकॉप्टर के पायलट और इंजीनियरों की टीम ने भी इसे बदलने की सलाह दी थी। नए हेलिकॉप्टर में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
पंजाब-हरियाणा का हेलिकॉप्टर साझेदारी
पंजाब और हरियाणा सरकारें एक-दूसरे का हेलिकॉप्टर उपयोग करती हैं। दोनों राज्यों की सरकारें आवश्यकता के अनुसार एक-दूसरे को हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराती हैं। हालांकि, इस पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए गए हैं, लेकिन दोनों सरकारों की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।