चंडीगढ़: हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद Kejriwal के खिलाफ झूठी बयानबाजी को लेकर सोनीपत में FIR दर्ज करवाई गई है।
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जल्द ही FIR की कॉपी मीडिया को सौंपी जाएगी, ताकि जनता को सच्चाई का पता चल सके। हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि भ्रामक और झूठी बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।