weather 57

राज्यपाल असीम घोष ने किया अंबाला में ध्वजारोहण

हरियाणा

➤अंबाला में स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल असीम घोष ने ध्वजारोहण किया
➤बारिश की स्थिति में नई अनाज मंडी को रिजर्व स्थल रखा गया
➤14 अगस्त को राज्यपाल ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया

अंबाला में 15 अगस्त के अवसर पर जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया गया, जहां हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम घोष मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसके बाद परेड कमांडर ने परेड शुरू कराई और राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। हरियाणा पुलिस के जवानों की सधी हुई चाल और अनुशासन ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कार्यक्रम से एक दिन पहले शाम को स्थल का निरीक्षण किया और नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर बारिश होती है, तो जल निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मुख्य द्वार और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पानी एकत्रित न हो। साथ ही, डीसी ने यह भी बताया कि मौसम की खराबी की स्थिति में नई अनाज मंडी को रिजर्व स्थल के रूप में तैयार रखा गया है ताकि समारोह में कोई बाधा न आए।

Whatsapp Channel Join

सुरक्षा के लिहाज से भी कार्यक्रम में कड़े इंतजाम किए गए। राज्यपाल की मौजूदगी को देखते हुए प्रवेश केवल मान्य पासधारकों को ही दिया गया, जबकि बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहा।

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 14 अगस्त की शाम को राज्यपाल असीम कुमार घोष ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, अंबाला रेंज के आईजी पंकज नैन, उपायुक्त अजय सिंह तोमर और नगर निगम आयुक्त विरेन्द्र लाठर भी मौजूद थे। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में जिला, उपमंडल और ब्लॉक स्तर पर तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाना और हर नागरिक को देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए संकल्पित करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे इस अभियान को देश की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया।