713e7422 6482 46be b19f 0f5333d5f8c71697687359532 1697689744

Gurugram : चलती कार में आतिशबाजी, Police ने किया केस दर्ज, गिरफ्तारी के प्रयास शुरू

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के गुरुग्राम में चलती कार के ऊपर रखकर पटाखे फोड़ने का मामला सामने आया है। जिसमें कार काफिले के साथ चल रही है। जिसका वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम में पुलिस ने शाम को कार सवारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। हालांकि कार में आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी की पहचान कर ली है, अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।

बता दें कि गुरुग्राम में सुबह वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि कार से लगातार पटाखे फूट रहे हैं। कार का दरवाजा खोलकर लटका युवक पटाखे जला रहा है। कार के पीछे बैठा युवक दूसरी गाड़ी से बाहर निकलकर इसका वीडियो भी बना रहा है। यह वीडियो गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड का बताया जा रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। सोशल मीडिया पर भी इसे गुरुग्राम का वीडियो बताकर खूब वायरल किया जा रहा है।

पिछली नंबर प्लेट दिया हटा
इस मामले में खास बात यह है कि पूरी प्लानिंग के साथ यह वीडियो बनाया गया है। इसी वजह से जिस गाड़ी से पटाखे फोड़े गए, उसकी पिछली नंबर प्लेट को हटा दिया गया। आगे से भी वीडियो बना लेकिन नंबर पता न चले, इसलिए नंबर प्लेट को आधा ढक दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस
यही नहीं वीडियो में साफ नजर आता है कि जिस गाड़ी से पटाखे फोड़े जा रहे हैं, उस पर पुलिस वाली लाल-नीली बत्ती भी लगाई गई है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इस वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं आया है। पुलिस फिलहाल जांच की बात कहकर वीडियो के गुरुग्राम के ही होने की पुष्टि नहीं कर रहा है।

गाडी व मालिक की हो चुकी पहचान
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर गाड़ी की छत पर पटाखे रखकर चलाने की एक वीडियो वायरल हो रही थी। वायरल वीडियो पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया और गाड़ी के ड्राइवर द्वारा लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए अपनी व लोगों की जान को जोखिम में डालने की वारदात को अंजाम देने पर आज सेक्टर-53 थाना में धारा 188, 279, 336 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गाड़ी व उसके मालिक की पहचान की जा चुकी है, जिसको काबू करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *