पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस और उसके सिंडिकेट में शामिल काला जठेड़ी का गुरुग्राम पुलिस को अभी प्रोडक्शन वारंट नहीं मिल पाया है। इसके पीछे का कारण सिक्योरिटी परपज बताया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट में 13 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट के लिए याचिका दायर की थी। लॉरेंस, काला जठेड़ी और एक अन्य गैंगस्टर से गुरुग्राम के हाइप्रोफाइल ठाकरान ब्रदर्स मर्डर केस में पूछताछ की जानी है। लॉरेंस फिलहाल पंजाब की जेल में बंद है, जबकि काला जठेड़ी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
जानकारी अनुसार गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक लॉरेंस, काला जठेड़ी और एक अन्य का गुरुग्राम पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट लगाया था, लेकिन सिक्योरिटी परपज को देखते हुए अभी गुरुग्राम पुलिस को प्रोडक्शन वारंट नहीं मिला है। गुरुग्राम पुलिस गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 50 से ज्यादा मामलों में नामजद गैंस्टर लॉरेंस फिलहाल पंजाब की जेल में बंद है। उसकी गैंग पर हरियाणा के भी कई जिलों में केस दर्ज है। लॉरेंस की गैंग में कई नामी गैंगस्टर हरियाणा के ही जुड़े हुए हैं। इनमें काला जठेड़ी, काला राणा, संपत नेहरा, कपिल पंडित, सचिन भिवानी के अलावा गुरुग्राम के भी गैंगस्टर शामिल है। गुरुग्राम में अपना पैर जमाने के लिए ही लॉरेंस की गैंग ने ठाकरान ब्रदर्स का कत्ल कर दिया था।
हत्या करने की रची थी साजिश
गुरुग्राम में वर्चस्व कायम करने के लिए लॉरेंस गैंग ने एक साथ तीनों भाइयों परमजीत ठाकरान, सुजीत ठाकरान और अजीत ठाकरान की हत्या करने की साजिश रची थी। 25 फरवरी 2022 को गुरुग्राम जिले के कस्बा पटौदी स्थित गांव खोड़ में पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान और सुजीत ठाकरान को लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने घर के पास ही गोलियों से छलनी कर दिया था, जबकि तीसरा भाई कहीं दूसरी जगह गया हुआ था। जिसकी वजह से उसकी जान बच गई।
पुलिस लॉरेंस से करना चाहती है पूछताछ
दोहरे हत्याकांड के बाद गुरुग्राम पुलिस ने लॉरेंस गैंग से जुड़े 20 से ज्यादा गुर्गे और शूटर गिरफ्तार किए। पूछताछ में कई खुलासे भी हुए थे। इसी दोहरे हत्याकांड में गुरुग्राम पुलिस लॉरेंस से पूछताछ करना चाहती है।