● हरियाणा के अधिकतर जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी
● 9 अप्रैल तक भीषण गर्मी, 10-11 को हल्की बारिश की संभावना
● डॉक्टरों ने दी दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह
Weather Forecast: हरियाणा में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। सबसे अधिक तापमान रोहतक में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने करनाल और यमुनानगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए लू को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद में गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, प्रदेश में 9 अप्रैल तक मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाओं के चलते दिन के तापमान में और अधिक बढ़ोतरी का अनुमान है। हालांकि, 9 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव आ सकता है। इसके फलस्वरूप 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इससे 12 और 13 अप्रैल को दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।
गर्मी के इस बढ़ते कहर को देखते हुए डॉक्टरों ने नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने कहा कि लू से बचने के लिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि पानी, लस्सी, शिकंजी, और नमक-चीनी का घोल समय-समय पर पीते रहें। गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने बताया कि लू से बचाव के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में बाहर निकलने से परहेज करें। लू की चपेट में आने की सबसे अधिक आशंका बच्चों, बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों और धूप में कार्यरत लोगों को होती है।
राज्य में तापमान सामान्य से लगभग 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है। सोमवार को औसत अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की वृद्धि देखी गई। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी से राहत की उम्मीद तो है, लेकिन फिलहाल लोगों को सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखने की जरूरत है।