हिसार के नारनौंद के राजथल गांव में चिट्टा बेचने के आरोपियों को पकड़ने गई एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम पर पथराव करने के मामले में अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामले में पुलिस ने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले में पथराव के दौरान तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे। इसी दौरान पुलिस कर्मचारी से 7 हजार रुपये भी छीन लिए थे, पथराव में पुलिस गाड़ी के शीशे तक टूट गए थे।
बता दें कि नारकोटिक्स सेल के एसआई कपिल देव व उनकी टीम 25 सितंबर को राजथल गांव में चिट्टा बेचने के आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। टीम में एएसआई मुनीष कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल, सिपाही सुनील, सिपाही अकुंश, कांस्टेबल ममता, एसपीओ सन्दीप, एसपीओ सुरेश व हरियाणा कोशल निगम के कर्मचारी अजय शामिल थे। राजथल गांव में पहुंचकर पुलिस टीम ने चिट्टा बेचने के आरोपी अग्रोहा निवासी जीवन व राजथल निवासी अमित को चिट्टा सहित पकड़ लिया था। इन दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ने की सूचना मिलते ही गांव के करीब 25 से 30 महिला व पुरुष वहां एकत्रित हो गए थे।
हाथापाई कर 7 हजार भी छीने
ग्रामीणों ने आते ही पुलिस पार्टी पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस पार्टी से हाथापाई करते हुए जबरन अमित को छुड़वा लिया। पथराव व हमला करने वाले लोगों ने एसआई से हाथापाई कर करीब 7 हजार रुपये भी छीन लिए। हमले में महिला सिपाही ममता, एचकेआरएन के कर्मचारी अजय, एसपीओ सुरेश को चोट आई थी। एसआई कपिल की शिकायत पर नारनौंद थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हरियाणा पुलिस का नशा मुक्त भारत अभियान चल रहा है। हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव स्वयं इस अभियान को लीड कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खुद ग्रामीण ही चिट्टा बेचने वालों की सुरक्षा कर रहे हैं।
शराब के नशे में एक व्यक्ति ने किया जमकर हंगामा
हिसार के नागरिक असपताल में आपातकालीन कक्ष के बाहर बुधवार दोपहर को शराब के नशे में एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया। इस पर पुलिस कर्मी ने उसे पकड़ा तो आरोपी ने उसने वर्दी पर लगे स्टार फाड़ दिए और उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उसे पकड़ कर अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी ले गए, शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी दौरान वहां पर एक पुलिस कर्मी पहुंचा और व्यक्ति का समझाने का प्रयास किया। व्यक्ति ने पुलिस कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया और वर्दी पर लगे स्टार फाड़ दिए।