lpg agencoes

Hisar के घर में चल रहे सिलेंडर भरने के कारोबार पर Cm Flying ने की रेड, गाड़ियों में भरी जाती थी Gas

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हिसार में सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा वीरवार को एक घर पर छापा मारकर गाड़ियों में अवैध रूप से गैस भरने का भंडाफोड़ किया गया है। टीम ने यहां से पांच गैस सिलेंडर बरामद किए है। इन सिलेंडरों से गाड़ियों में एलपीजी गैस भरी जाती थी। सीएम फ्लाइंग टीम ने आरोपी मैकेनिक को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी अनुसार हिसार के सेक्टर-13 में एक मकान पर अवैध रूप से गाड़ियों में गैस भरे जाने का कारोबार चल रहा था। सीएम फ्लाइंग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश, व खाद्य एवं पूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर रतन सिंह की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने सेक्टर-13 हिसार के मकान नंबर -7 में बनी दुकान पर पहुंचा, जिसमें संजय कुमार मौके पर मिला।

5 घरेलू सिलेंडर भी किए बरामद
दुकान का संचालन मैकेनिक संजय करता था। उसने अपने मकान में ही मैकेनिक की दुकान की हुई थी। वह गाड़ियों में गैस भरने व मैकेनिक का काम करता है। सीएम फ्लाइंग टीम ने वहां से 5 घरेलू सिलेंडर बरामद किए। जिनसे वह मशीन व पाइप लगाकर गाड़ियों में गैस भरता था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

110 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भरी जा रही थी गैस
मैकेनिक 110 रुपए किलो के हिसाब से गाड़ियों में गैस भरता था। रोजाना वह पांच सिलेंडर खत्म करता था। जिससे उसे काफी मुनाफा रहा था। वह इस धंधे को सरेआम चला रहा था। जिससे आस-पास में बड़ा खतरा मंडरा रहा था। गैस भरते समय गैस लीक होने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *