हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में पहुंचे और लोगों से जनसंवाद किया। वहीं विश्वविद्यालय में समस्याएं रखने वाले लोगों की भी अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई। जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करने से पहले नैनीताल हादसे में 7 व्यक्तियों की मौत पर 2 मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान सीएम स्वागत का कार्यक्रम भी नहीं हुआ।
जनता को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में मंडियों में फसलों के अच्छे दाम मिल रहे है। लालच में राजस्थान से हरियाणा बाजरा आया, लेकिन फैमिली आईडी से इस पर रोक लगाई है। सीएम ने कहा कि लोगों के लिए अनेकों प्रकार की योजनाओं को चलाया गया है, जिससे उन्हें लाभ मिल सके। जिसमें 45 साल तक शादी न होने पर पेंशन मिलेगी, जिस योजना को सरकार जल्द नोटिफाई करेगी। गरीब परिवार, जिसकी इन्कम 1 लाख से कम है, उसे लोन या ट्रेनिंग देने, रोजगार परक बनाएंगे, सेल्फ हेल्प ग्रुप इसी का उदाहरण है। म्युनिसिपल को सांझा बाजार के तहत फायदा होगा।
दयालु योजना का किया जिक्र, जनता को नहीं जानकारी
सीएम ने यहां दयालु योजना का जिक्र किया, लेकिन लोगों को इस योजना के बारे में पता ही नहीं था। वहीं एक लाख 80 हजार से हम आयु वाले पारिवारिक सदस्य के 6 से 18 साल के बीच की उम्र में देहांत होने पर एक लाख, 18 से 25 पर 2 लाख, 25 से 45 साल तक की उम्र को 5 लाख, 45 से 60 पर 3 लाख देते है। योजना के तहत 70-75 करोड़ रूपए दे चुके है। सीएम के सामने गोल्ड सुख प्रॉपर्टी मामला भी लोगों ने उठाया।
बिजली लाइन हटाने का 151 करोड़ का बजट जारी
लोगों ने बताया कि 80 प्रतिशत राशि देने के बाद भी उनको घर नहीं मिले है। सीएम ने पूछा इसमें एफआईआर दर्ज कराई क्या। शिकायतकर्ता ने कहा कि केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने पैसे लेकर निकाल दिया। सीएम ने अब आदेश दिए कि मामले से जुड़े लोगों को कार्यालय बुलाकर उनसे बात करें और आगे की कार्रवाई हो। घरों के उपर से गुजर रही बिजली की लाइन का मामला भी मुख्यमंत्री के सामने रखा गया। सीएम ने कहा कि रास्ते के चक्कर में लोग घर ले लेते है, फिर छत से बिजली की लाइन हटाने की अर्जी लगाते है। जिसके लिए सरकार ने फिर 151 करोड़ का बजट जारी किया है।
आधे पैसे का बजट बनाया, पहले 15 पैसे नीचे आते थे
उन्होंने कहा कि केंद्र में 9 साल हो गए है, प्रदेश में 15 दिन बाद 9 साल हो जाएंगे। केंद्र में मोदी के नेतृत्व में काम हो रहे है। 10 साल में दूसरी सरकारों ने जितने काम किए है, हमने भाजपा सरकार में उनके कामों से डबल काम किए है, ये उनका दावा है। इतना ही नहीं जितने पैसे में उन्होंने काम किए, हमने आधे बजट में काम किए है। पहले राजीव गांधी कहते थे कि 15 पैसे नीचे आते थे, हम उनके पैसे के आधे पैसे में बजट बनाया है। सीएम ने झज्जर के बस स्टैंड का उदहारण देते हुए कहा कि एस्टीमेट 41 करोड़ का था, लेकिन इस काम को 32 करोड़ में करके 9 करोड़ रुपए सरकार ने बचाए गए हैं। ई टेंडरिंग से ऐसे काम हो रहे है, ठेकेदारों के दूसरे खर्चे बच गए हैं। पहले 1 करोड़ का काम करते करते 2-ढाई करोड़ लग जाते थे, अब ऐसा नहीं होता।
फैमिली आईडी से नहीं बनी बुढ़ापा पेंशन
जनसंवाद में सीएम ने लोगों से सवाल किया कि फैमिली आईडी से किन लोगों की सीधे बुढ़ापा पेंशन नहीं बनी। जिसके बाद 21 लोगों ने हाथ उठाकर जानकारी दी कि उनकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बनी है। सीएम ने कहा कि जल्द ही हरियाणा में विधुर लोगों के लिए पेंशन शुरू हो जाएगी। पात्र लोगों का डाटा एकत्र किया जा रहा है, जल्द ही ये काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 साल में हिसार में 8 हजार लोगों को बिना पर्ची और खर्च के योग्यता पर सरकारी नौकरी मिली है। सीएम ने डीसी को आदेश दिए कि परिवार पहचान पत्र में जिन लोगों की इन्कम गलत हुई है, उसे ठीक किया जाए, ताकि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
हादसे में गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट से करेंगे शिफ्ट
सीएम ने कार्यक्रम में पहुंचते ही सबसे पहले नैनीताल में हुए स्कूल बस हादसे में हिसार के 7 जनों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि हादसा बड़ा ही दुखदाई है। जरूरत पड़ी तो हादसे में गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके शिफ्ट करेंगे। हादसे के चलते कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं किया गया। सीएम के साथ सांसद डीपी वत्स, हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना, भाजपा के जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
एचएयू के 100 मीटर दायरे में धारा 144
बता दें कि जनसंवाद कार्यक्रम के बाद सीएम मनोहर लाल दोपहर बाद एचएयू में चल रहे 3 दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेले के समापन कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे। प्रशासन ने सीएम के आगमन को देखते हुए व्यापक तैयारी की है। किसान मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एचएयू के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय कृषि मेले के समापन कार्यक्रम में पहुचेंगे। मुख्यमंत्री मेले का अवलोकन करेंगे और किसानों को संबोधित भी करेंगे।
2 दिनों में पहुंचे करीब डेढ़ लाख किसान
किसान मेले में 2 दिन में करीब डेढ़ लाख किसान शामिल हुए। किसानों ने रबी की फसलों के लिए 1 करोड़ 64 लाख रुपए से बीज खरीदे हैं। साथ ही किसान यहां खेतीबाड़ी की विभिन्न नई तकनीकों से रुबरू हुए हैं। किसानों के रुझान को देखते हुए कृषी मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को ऐलान किया कि अगले साल से किसान मेले का विस्तार किया जाएगा।