download 63

Hisar : 10 दिन पहले की लव मैरिज, पॉपकॉर्न लाने के बहाने पत्नी को रामलीला में छोड़कर युवक फरार

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

 हिसार में एक युवक अपनी पत्नी व साथ आए पड़ोसियों के दो बच्चों को रामलीला में छोड़कर फरार हो गया। उसने 10 दिन पहले ही लिव इन में रह रही महिला से लव मैरिज की थी। पत्नी उसे रात भर तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। महिला ने पुलिस को शिकायत देकर अपने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया है। आजाद नगर पुलिस फिलहाल युवक का कोई सुराग नही लगा सकी है।

जींद के गांव घसो कलां की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि करीब छह माह पहले उसकी पहचान गांव देवसर जिला भिवानी निवासी मनजीत के साथ हुई थी। वह दोनों हिसार की डिफेंस कालोनी में किराये के मकान में लीव इन रिलेशन में रहने लगे। इसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली। दोनों वहां खुशी से रह रहे थे। किसी प्रकार की कोई परेशानी नही थी।

पुराना गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में देख रहे थे रामलीला
महिला ने बताया कि उसका पति मनजीत उसे व पड़ोस के दो छोटे बच्चों को रामलीला दिखाने के लिए शनिवार रात को पुराना गवर्नमेंट कालेज ग्राउंड लेकर आया। वहां पर उसके पति के पास एक फोन आया। बच्चों ने पॉपकॉर्न मांगी तो वह उनके लिए पॉपकॉर्न लेने के लिए चला गया, लेकिन इसके बाद वापस नही आया, उसे वहां तलाश करते रहे।

Whatsapp Channel Join

अचानक धोखा देकर फरार
महिला ने बताया कि उन दोनों ने दस दिन पहले ही लव-मैरिज की थी। दोनों के बीच काफी प्यार था, लेकिन वह अचानक धोखा देकर फरार हो गया। महिला उसकी तलाश करने के बाद आजाद नगर थाना पहुंची। रात को ही मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा मनजीत की तलाश की जा रही है।