7c8af57b 34e9 4af1 8376 4d9de098c2bb1699073393752 1699076747

Hisar में एक मिनट में चोरी, दुकानदार पहुंचा खाना खाने, ग्राहक ने किया गल्ला साफ

हरियाणा हिसार

हरियाणा के हिसार में चोर सिर्फ एक मिनट में किरयाणा दुकान का गल्ला साफ कर गया। दुकानदार पीछे खाना खाने गया तो चोर ने गल्ले से करीब साढ़े 6 हजार कैश निकाल जेब में डाला और भाग निकला। दुकानदार आया तो चोर खरीदारी का बहाना बनाकर उन्हें चकमा देकर भाग निकला। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी शिकायत उकलाना थाने में दी गई। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि वह भूना रोड नजदीक रेलवे फाटक उकलाना मंडी का रहने वाला है। उसकी रेलवे फाटक के पास राज किरयाणा नाम से दुकान है। वह अपनी दुकान के बने पीछे कमरे में खाना खाने के लिए गया था। करीब 5 मिनट बाद दुकान में वापस आया तो देखा एक बुड्ढा खेड़ा निवासी सन्नी उसकी दुकान से निकल रहा है।
जब उसने पूछा कि क्या सामान लेना है तो सनी ने कहा कि उसे नारियल का बुरादा लेना है। दुकानदार ने बताया कि जब वह बुरादा लेने के लिए दुकान के अंदर गया तो सन्नी वहां से गायब हो गया।

गल्ले से गायब मिली 6350 की राशि
दुकानदार राजेंद्र ने बताया कि जब उन्हें सन्नी पर शक हुआ तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें नजर आया कि सनी दुकान के गले से पैसे निकाल कर अपनी जेब में डालता है। इसके बाद जब गल्ला चैक किया तो गले से 6,350 रुपए गायब मिले। फिलहाल उकलाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join