Haryana के फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां महज 14 साल के बेटे ने अपने ही पिता को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने की वजह सिर्फ इतनी थी कि पिता ने बेटे को जेब से पैसे चुराने और पढ़ाई में लापरवाही पर डांट दिया था। यह सनसनीखेज घटना बीती रात करीब 1:30 बजे हुई।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है, जो अपने बेटे के साथ पिछले साल से किराए पर रह रहा था। मकान मालिकन के मुताबिक, रात को अचानक चीख-पुकार सुनाई दी, लेकिन जब वह ऊपर जाने की कोशिश करने लगीं, तो लड़के ने अपने पिता को कमरे में बंद कर दिया था। इतना ही नहीं, उसने सीढ़ियों की ओर जाने वाला दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया, ताकि कोई बचाने ना आ सके।
बेटे ने छत से कूदकर भागने की कोशिश
जब मकान मालिकन और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कमरे के अंदर जलते हुए पिता की दर्दनाक मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बेटा छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन चश्मदीदों ने उसे देख लिया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन आलम अंसारी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी नाबालिग बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।