हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक ही कमरे में बेटा-बेटी और पिता की लाश फंदे पर लटकी मिली है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यक्ति ने पहले अपने दोनों मासूम बच्चों को फंदे पर लटकाया और फिर खुद भी फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों के शवों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। बादली थाना पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव गंगडवा निवासी 37 वर्षीय कर्मबीर देश की राजधानी दिल्ली में बस चलाता था, जो कि शनिवार को रोजाना की तरह ड्यूटी करने के पश्चात अपने घर लौटा था। वहीं रात में उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। परिवार के मुताबिक पत्नी झगड़ा बढ़ने के बाद जेठ के घर चली गई थी और घर में कर्मबीर के अलावा उसके दोनों बच्चे 13 वर्षीय बेटी मुस्कान और 11 वर्षीय बेटा तनुज थे। वापस आने पर घर आकर देखा तो तीनों एक कमरे पर फंदे पर लटके मिले।
रात को एक बजे पहुंची पुलिस
प्रारंभिक जांच के मुताबिक घरेलू कलह के चलते कर्मबीर ने पहले अपने दोनों बच्चों को फंदे पर लटकाया और बाद में खुद भी फांसी लगा ली। रात एक बजे मौके पर पहुंची बादली थाना पुलिस ने तीनों के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भेजा।