जींद स्थित नरवाना में चार युवकों का जर्मनी का वीजा लगवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पानीपत निवासी पवन ने शहर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने नरवाना के शनि मंदिर के निकट पानीपत हैंडलूम के नाम से दुकान की हुई है। उसकी दुकान पर पंजाब के मोगा निवासी सोमदत्त का आना जाना था। आरोपी ने बताया कि वह विदेश भेजने का काम करता है और वह पांच-छह युवकों को जर्मनी भेज चुका है।
युवकों के कागजात लेने पर कोई वीजा नहीं लगा
अगर, उसका कोई जानकार जर्मनी जाना चाहता है, तो उसका वीजा लगवा सकता है। आरोपी की बातों में आकर उसने चार युवकों को जर्मनी भेजने के लिए आठ लाख रुपए दे दिए। आरोपी ने युवकों के कागजात ले लिए, लेकिन कोई वीजा नहीं लगा। वह आरोपी के पास फोन करता तो उसने उठाना बंद कर दिया।
रूपए मांगने पर जान से मारने की दी धमकी
काफी दबाव डालने पर आरोपी ने उसके खाते में 49 हजार रुपए डाल दिए, लेकिन शेष रुपए देने से इनकार कर दिया। आरोपी ने इस दौरान रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पंजाब के मोगा निवासी सोमदत्त के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।