करनाल में दुकानदार से 4 लाख रुपए की लूट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सालवन रोड स्थित डेरामांगे वाला के पास दुकानदार से पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस उनसे लूटी गई रकम की रिकवरी करेगी। वहीं इनसे पीड़ित दुकानदार की स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल 2 पिस्तौल बरामद कर ली गई है।
जानकारी अनुसार असंध के डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को शनिवार देर शाम को असंध की सीआईए टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों व साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया था। आरोपियों में बल्ला का सचिन, पारस और सहारनपुर का देवराज शामिल है। असंध सीआईए के इंचार्ज ऋषिपाल ने बताया कि इन तीनों आरोपियों पर पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। सचिन की दोस्ती करनाल में पढ़ते समय पारस और देवराज से हुई थी। पुलिस ने तीनों युवकों को बल्ला गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से देसी पिस्तौल, वारदात में इस्तेमाल बाइक और दुकानदार की स्कूटी बरामद कर ली है।
दुकानदारों से अपनी पेमेंट लेकर आ रहा था कर्मचारी
असंध की गीता कॉलोनी वासी सुरेश कुमार की गुरुद्वारा मार्केट में किराना की दुकान है। वह गांव में सामान भी सप्लाई करता है। 15 अक्टूबर को भी वह अपने कर्मचारी के साथ दुकानदारों से अपनी पेमेंट लेकर आ रहा था तो सालवन रोड पर दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रोककर पिस्तौल कनपटी पर रख दी और स्कूटी देने को कहा। जिसके बाद वह स्कूटी छिनकर वहां से फरार हो गए और स्कूटी की डिग्गी में ही सारे पैसे रखे हुए थे।
आरोपी सचिन कई दिनों से दुकानदार की कर रहा था रेकी
पुलिस पूछताछ में अब तक सामने आया है कि आरोपी सचिन कई दिनों से दुकानदार की रेकी कर रहा था। यह कई बार देखता था कि दुकानदार अन्य दुकानदारों से हर रोज स्कूटी पर सवार होकर पैसे लेकर जाता है और सभी पैसे स्कूटी की डिग्गी में रखता है। जिसके बाद सचिन ने पारस और देवराज से बात की और लूट की योजना बनाई।
पुलिस ने बाइक-पिस्तौल को किया बरामद
असंध सीआईए के इंचार्ज ऋषिपाल ने बताया कि आरोपियों से अबतक दुकानदार की स्कूटी और वारदात में प्रयोग की गई पल्सर बाइक और पिस्तौल को बरामद किया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से लूट की रकम को बरामद किया जाएगा। वहीं वारदात में जो 2 देसी पिस्तौल बरामद की गई, वह आरोपी कहां से लेकर आए थे, उसको लेकर पूछताछ की जाएगी।