download 50

Kurukshetra : जज के पिता को मिली Pakistani Number से जान से मारने की धमकी, 6 माह पहले हुई थी 34 लाख की धोखाधड़ी

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में जज के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है। पांच दिन पहले पाकिस्तानी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल धोखाधड़ी के दर्ज मामले में बयान न देने के लिए दबाव के तहत उनको यह धमकी मिली है।

शिकायत में बताया गया कि 6 महीने पहले मई में उनके साथ 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। यह मामला थाना शहर में दर्ज हुआ था। इस मामले में बिहार पुलिस ने आरोपी संजीत कुमार निवासी मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण बिहार को गिरफ्तार किया था। मामले में जमानत को लेकर आरोपी ने 12 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर 16 अक्टूबर को सुनवाई थी।

झूठे बयान देकर जमानत करवाओ

Whatsapp Channel Join

जमानत पर सुनवाई से पहले 13 अक्तूबर को करीब सुबह 11:08 बजे उनके मोबाइल पर पाकिस्तानी नंबर 92-30482-81223 से कॉल आई थी। इस व्यक्ति ने उसे धमकाया कि संजीत कुमार की जमानत करवाने के लिए उसके हक में अदालत में झूठे बयान देकर उसकी जमानत करवाओ वरना तेरे को जान से मार देंगे। आरोपी ने यह भी कहा कि मैं पाकिस्तान से बोल रहा हूं, आगे तुम खुद समझदार हो।

पुलिस कर रही गहनता से जांच
थाना शहर प्रबंधक गुलाब सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच में साइबर सेल की मदद ली जा रही है। शिकायतकर्ता के साथ हुई धोखाधड़ी में उनको यह धमकी मिली है। गहनता से मामले की छानबीन रही है।