5fd15c03 be9c 4ff6 9e05 5fdb407fb354 1699078509556

Narnoul : विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा में नारनौल के सदर थाना क्षेत्र के गांव कोरियावास में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले में अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मृतका ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष की शिकायत पर पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव कोरियावास में मीरा देवी नामक एक महिला की गत दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस बारे में महिला के मायका पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है। शिकायत में मृतक महिला के मायका पक्ष के रेवाड़ी जिला के कोसली तहसील निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी भतीजी मीरा की शादी वर्ष 2009 में कोरियावास के प्रमोद के साथ हुई थी। शादी के बाद मीरा के तीन बच्चे हुए। इनमें पलक सबसे बड़ी लड़की है।

ससुर के मरने के बाद तंग करने लगा पति
शादी के बाद से ही उसका पति प्रमोद कई बार 10 लाख रुपए की मांग कर चुका था। इस बीच लड़की के परिजनों ने कई बार उनको 70 तो कभी 50 हजार रुपए की मदद की। मीरा देवी के ससुर के मरने के बाद जब उनके घर की हालत खराब हो गई तो मीरा का पति प्रमोद उसे ज्यादा तंग करने लगा। जिसके कारण मीरा देवी का एडमिशन महेंद्रगढ़ में एएनएम कोर्स के लिए करवा दिया।

Whatsapp Channel Join

तबीयत का बहाना बनाकर बुलाया कोरियावास

रेवाड़ी जिले की खोरी में मीरा तथा उसकी एक लड़की व लड़का रहने लगे, जबकि बड़ी लड़की पलक कोरियावास में ही रहती थी। एएनएम करने के बाद मीरा रेवाड़ी के अस्पताल में लगी हुई थी। गत 2 नवंबर को प्रमोद ने पलक की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मीरा को कोरियावास बुला लिया। इसके बाद प्रमोद ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उससे लड़ाई झगड़ा कर 10 लाख रुपए की मांग की।

मीरा के अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी
गत रात्रि उनके पास फोन आया कि मीरा की मौत हो गई है। इस पर वह तथा उसका भाई सोमदत्त और वेद प्रकाश अन्य लोग प्रमोद के घर कोरियवास पहुंचे तो देखा कि मीरा के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इस पर उन्होंने चेक किया तो पाया कि मीरा के जगह-जगह पर चोट के निशान थे। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।