Screenshot 950

Mahendergarh : तूड़ी की ट्रॉली ने मकान को मारी टक्कर, गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाया जाम

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ हरियाणा

महेंद्रगढ़ के कुरहावटा गांव में ओवरलोड तूड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रात को एक मकान को साइड मार दी। जिसकी वजह से मकान में दरार आ गई। घटना के बाद रविवार को ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस और RTO के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ओवरलोड वाहनों के चालान किए। इसके बाद ग्रामीणों ने करीब पौने घंटे बाद जाम खोल दिया।

गांव के सरपंच और पीड़ित महिला ने बताया कि गांव से थोड़ी आगे एक बिजली पावर प्लांट है। उसके अंदर बाहर से तूड़ी, पदाड़ी और वेस्ट मटेरियल आता है जिससे बिजली बनती है। रोजाना रात को यहां से ओवरलोड ट्रैक और ट्रॉलियां गुजरती हैं।

बिजली की लाइन के तार टूटने से बचे
रविवार सुबह करीब 4 बजे एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली आई और साइड लेने के चक्कर में उसके मकान में टक्कर मार दी जिससे मकान में कुछ दरारें आ गई। वहीं पास में बिजली का ट्रांसफार्मर और 11 हजार वाल्ट की लाइन गुजरती है। गनीमत रही कि बिजली की लाइन के तार नहीं टूटे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Whatsapp Channel Join

मंगलवार को गांव के रास्तों का होगा निरीक्षण
विधायक राव दान सिंह ने मौके से ही एसडीएम, डीएसपी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को गांव में पहुंचेंगे और रास्ते का निरीक्षण करेंगे। अगर रास्ता वास्तव में ही भिड़ा है तो कोई अल्टीमेट निकलेंगे। उन्होंने प्लांट के अधिकारियों को भी कल गांव में पहुंचने के लिए कहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दे।