हरियाणा के नारनौल स्थित गांव खटोटी कलां में एक युवक ने लव मैरिज करने के बाद पत्नी के परिजनों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जिस समय युवक ने लव मैरिज की थी, उस समय उसे यह नहीं पता था कि महिला के तीन बच्चे भी हैं। जब उसको इस बारे में पता चला तो बड़ा झटका लगा। वहीं, महिला का बड़ा लड़का उसके साथ मारपीट भी करने लगा और पत्नी का भाई भी परेशान करने लगा।
जिसके चलते युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस बारे में मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी महिला व उनके परिजनों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार वालों से कहा, उसके साथ धोखा हुआ
गांव खटोटी कलां के कृष्ण कुमार ने बताया कि उसका लड़का संदीप गुरुग्राम में टैक्सी चलाता था। 2022 में उसने रेवाड़ी के गांव जड्थल की रहने वाले प्रीति के साथ लव मैरिज कर ली। प्रीति ने जब लव मैरिज की, तब उसने यह नहीं बताया कि उसके तीन लड़के हैं। जब संदीप को पता चला तो उसने परिवार वालों से कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है।

शैलेस ने भी कई बार की मारपीट
वहीं, प्रीति ने शादी के बाद से ही उसे तंग करना शुरू कर दिया। प्रीति के बड़े लड़के ने बेटे संदीप के साथ मारपीट की। वहीं, प्रीति के भाई शैलेश ने भी कई बार संदीप के साथ मारपीट की और धमकी दी। जाति सूचक गालियां भी दी। शिकायत में बताया कि प्रीति ने कई बार उसके बेटे संदीप से पैसे भी लिए। संदीप की बाइक भी अपने नाम करवा ली।
मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की शुरू
इसी बात से आहत होकर संदीप ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।