हरियाणा के पानीपत जिले में सनौली थाना क्षेत्र में यूपी के एक पशु व्यापारी के साथ लूटपाट की वारदात हुई है। इको वैन सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर व्यापारी का रास्ता रोका। इसके बाद उसकी गाड़ी का साइड का शीशा तोड़कर उसे भीतर से बाहर निकाला और मारपीट कर 68 हजार रुपए कैश लूट लिया। पुलिस ने अज्ञात 3-4 बदमाशों के खिलाफ धारा 379बी, 341 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में शौकीन ने बताया कि वह आर्य पुरी मोहल्ला, कैराना जिला शामली यूपी का रहने वाला है। 29 अक्टूबर को वह कैराना से अपनी पिकअप गाड़ी से पशु भरने के लिए जींद के लिए रवाना हुआ था। कैराना से निकलते ही उसकी गाड़ी का डीजल खत्म हो गया था।
तामशाबाद टोल के पास भरवाया फ्यूल
उसने पानीपत की सीमा सनौली क्षेत्र में मौजूद तामशाबाद टोल के पास से फ्यूल पंप से डीजल भरवाया। इसके बाद वह वहां से रवाना हो गया। जब वह छाजपुर गंदा नाला के पास पहुंचा तो एक काली इको वैन ने ओवर टेक कर आगे आई और उसकी गाड़ी के आगे अड़ा दी।
पिकअप का ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा
यह देखते ही उसने अपनी पिकअप को लॉक कर लिया। इसके बाद गाड़ी से नीचे उतरे बदमाशों ने उसकी पिकअप का ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा। खिड़की खोलकर उसे जबरदस्ती नीचे उतारा। उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 68 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।