8864644c 8300 4787 89bd a401a70b309d

पूर्व सांसद Ramkumar saini ने फूंका हरियाणा के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री का पुतला, एचसीएस की परीक्षा को रद्द करने की मांग 

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

पानीपत : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व भारतीय कमेरावर्ग पार्टी ने आज अपनी मांगों को लेकर मनोहर लाल खट्टर व नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व  सांसद रामकुमार सैनी पानीपत में पहुंचे। जहां पर सनौली रोड पर इकट्ठा हुए और वहां से मनोहर लाल खट्टर व प्रधानमंत्री मोदी की शव यात्रा को लेकर लाल बत्ती पर पहुंचे और उनका पुतला फूंका।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकुमार सैनी ने कहा कि हाल ही में जो एचसीएस की परीक्षा हुई है, उसमें 61 में से 51 जनरल कैटेगरी के लोग भर्ती किए हुए हैं, यह उनके साथ भेदभाव किया गया है। उनकी समाज में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो कि आज 6 प्रतिशत रह गई है। इस भेदभाव के खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन किया और इस व्यवस्था को बदले का प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते पूरे प्रदेश में वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और जब तक सरकार को जड़ तक उखाड़ ना फेंके तब तक वह लगे रहेंगे। आज हर वर्ग इस सरकार से परेशान है।

ओबीसी-एससी महिलाओं को आरक्षण में किया जाए शामिल

Whatsapp Channel Join

उन्होंने अपनी मांगे रखते हुए कहा कि ओबीसी व एससी की महिलाओं  को आरक्षण में शामिल किया जाए, जातिगत गणना की जाए और साथ ही जो अभी एचसीएस की भर्ती हुई है, उसको रद्द किए जाने की मांग उन्होंने की है। साथ उन्होंने कहा कि चुनाव में वह 10 की 10 लोकसभा सीट व 90 विधानसभा पर चुनाव लड़ेंगे।