fraud

Haryana में होमगार्ड के साथ साइबर फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड से 1 लाख से ज्यादा रुपये निकाले

हरियाणा पानीपत

Haryana में पानीपत जिले के एक होमगार्ड के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। आरोपी ने होमगार्ड के क्रेडिट कार्ड से 11 बार में 1 लाख 875 रुपये निकाल लिए। इस ठगी का पता होमगार्ड को तब चला, जब उसे मोबाइल फोन पर ट्रांजैक्शन संबंधित मैसेज मिले।

होमगार्ड अजय ने बताया कि वह उरलाना कलां गांव का निवासी है और होमगार्ड विभाग में कार्यरत है। 16 अक्टूबर को उसके क्रेडिट कार्ड से लगातार राशि निकालने के मैसेज आने लगे। अजय के अनुसार, क्रेडिट कार्ड से 9999, 9996, 9999, 9999, 9996, 9999, 9996, 4000, 9999, 9996 और 6896 रुपये डेबिट हुए, जिससे कुल 1 लाख 875 रुपये उसके खाते से निकाल लिए गए।

अजय ने कहा कि उसने किसी को भी कोई ओटीपी नहीं दिया और न ही खाते संबंधित जानकारी साझा की। उसे किसी अज्ञात लिंक पर भी क्लिक नहीं किया। इसके बावजूद उसके क्रेडिट कार्ड से अनजान तरीके से ट्रांजैक्शन हुए। इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है और साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें