Screenshot 744

Panipat के इसराना ब्लॉक में चलाया गया विशेष अवस्था अभियान

पानीपत हरियाणा

इसराना के सभी गांव कचरा मुक्त बनेंगे। आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया गया है। इस वर्ष का विषय कचरा मुक्त भारत है। जिसके अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, गांव एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए हेल्थ चेकअप, स्वच्छता चौपाल इत्यादि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

इसराना पंचायत द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आज विशेष अवस्था अभियान चलाया गया। जिसमें इसराना ब्लॉक के सेक्रेटरी जगबीर इसराना से सरपंच राजेश जागलान व सभी पंचायत मेंबर मौजूद रहे। मनरेगा मजदूरों के द्वारा समालखा रोड से इसराना थाना तक दोनों तरफ बनी मार्केट की सफाई की गई। वहीं सरपंच इसराना ने बताया कि उनके द्वारा यह सफाई पहले भी की गई है, लेकिन आज विशेष अभियान चलाया गया है।

Screenshot 747

अभियान से दी जाएगी श्रद्वांजलि

Whatsapp Channel Join

बता दें कि गांधी जयंती कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए घरेलू कचरा उठाने की घोषणा की गई है। निष्कर्ष की बात करें, तो महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर यह अभियान उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम करेगा। इसके तहत देश के सभी लोग एक साथ जुटकर एक ही समय पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कर हमारे राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।