पानीपत जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज बस का कहर सामने आया है। इसराना उपमंडल में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार व्यक्ति जमीन पर गिर गया और अचेत हो गया। हादसा व्यक्ति के बड़े भाई की आंखों के सामने हुआ।
घायल अवस्था में उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हादसे ने 2 बेटियों और एक बेटे से पिता का साया छीन लिया।
साइकिल पर सवार होकर पानीपत की ओर आ रहा था
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में सुंदर ने बताया कि वह गांव नारायणा, समालखा का रहने वाला है। 30 अक्टूबर की दोपहर को वह गांव नौल्था के डिडवाडी चौक पर खड़ा था। उसका छोटा भाई बृजपाल अपनी साइकिल पर सवार होकर पानीपत की ओर से आ रहा था। इसी दौरान वहां एक तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ हरियाणा रोडवेज का चालक आया और उसने बृजपाल की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उसे काफी गंभीर चोट लगी।
इलाज के दौरान हुई मौत
हादसे के बाद घायल को तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन उसकी हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते परिजन एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रोडवेज बस का नंबर HR46E6751 है। जिसके चालक ने अपना नाम प्रकाश बताया था।