93e3102c 94fa 41a8 b0b7 51c9309aa349

Panipat : धूमधाम से मनाया गया श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर में साईं बाबा का जन्मोत्सव

धर्म पानीपत हरियाणा

श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर उझा रोड पर श्री साईं बाबा का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम बाबा जी की काकड आरती से प्रारम्भ हुआ, तत्पश्चात सुबह 7-00 बजे बाबा जी का मंगल स्नान उद्योगपति एंम समाजसेवी पूर्ण शर्मा के करकमलो से हुआ। स्नान के उपरान्त बाबा का नयनाभिराम श्रृंगार दोपहर 12-00 बजे बाबा जी की महाआरती गुरदीप बजाज व वीना बजाज द्वारा कराई गईं। दोपहर 1 बजे श्री साईं पालकी यात्रा मंदिर प्रागण से साईं बाबा चौक के लिए चलेगी।

पालकी की ज्योत प्रचण्ड समाजसेवी रमन मल्होत्रा द्वारा की गईं। शाम 3 बजे साईं बाबा चौक से एक विशाल शोभा यात्रा नगर भर्मण के लिए निकली जाएगी। जिसमें बाबा जी के अलावा श्री गणेश जी, राम दरबार, दुर्गा माता, राधा कृष्ण जी की मनमोहक झाकिया नासिक ढ़ोल शामली का बैंड पानीपत के बैंड यात्रा मे शामिल रहे। यात्रा की ज्योत प्रचण्ड समाजसेवी राकेश खेड़ा द्वारा की गई।

विभिन्न बाजारों से होकर गुजरी शोभायात्रा

Whatsapp Channel Join

शोभा यात्रा साईं बाबा चौक, सेठी चौक, अमर भवन चौक, हलवाई हट्टा से होते हुए प्राचीन शिव मंदिर साईं बाबा चौक पर समापन हुई। साईं बाबा चौक पर पालकी का स्वागत पानीपत जन सेवा दल द्वारा किया गया। आरती उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर उझा रोड द्वारा किया गया। पानीपत वासियों ने बाबा के दर्शन और प्रसाद लेकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

ये रहे मौजूद

मंदिर प्रधान टीटू कालड़ा व प्रचार मंत्री रविंद्र शर्मा, राजकुमार डावर, सत्यनारायण गुप्ता, सुरेश सेठी, कृष्ण गुलाटी, प्रदीप वधवा, अजय शर्मा, विन्नी कत्याल, सुभाष वर्मा, कृष्ण छाबड़ा, रमन टक्कर, राहुल अरोड़ा, प्रदीप दुआ, महावीर मलिक, बाबू राम गर्ग, सुभाष भगत, दीपक वधवा, संजय कटारिया, राजकुमार मल्होत्रा, राजिंद्र भटनागर, हरिकिशन बांगा, धीरज दीपक, सुमित हंस, हरीश खुराना, रामलाल हंस, पंडित श्याम सुन्दर, पंडित पंकज भट्ट सहित मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।