Neeti Sen Bhatia

Panipat: बीजेपी नेता नीतिसैन भाटिया के घर पर 17 घंटे की ED रेड: मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध दवा कारोबार की जांच जारी!

हरियाणा पानीपत

पानीपत के मॉडल टाउन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतिसैन भाटिया के आवास पर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने 17 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी की। यह रेड गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे शुरू हुई और रात 12:30 बजे तक जारी रही। इस दौरान टीम ने घर से तीन बड़े बॉक्स और एक थैला में सामान जब्त किया, हालांकि उसमें क्या था, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

संदिग्ध अलमारी और विदेशी शराब बरामद

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध अलमारी को खुलवाने के लिए कारीगर बुलाया गया, जिसमें से 50-60 खाली ज्वेलरी बॉक्स और 6 लाख रुपये कैश बरामद हुए। जब ED ने ज्वेलरी के बारे में पूछा, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके अलावा, टीम को विदेशी शराब भी मिली।

Whatsapp Channel Join

लग्जरी लाइफस्टाइल पर भी सवाल

ED ने घर के सभी ओरिजिनल दस्तावेजों की फोटोकॉपी कर ली है। घर में पांच लग्जरी गाड़ियां मिलीं, जिनमें दो नई टोयोटा फॉर्च्यूनर, दो मर्सिडीज और एक डिफेंडर शामिल हैं। घर पर पांच नौकर और बड़ी संख्या में AC भी लगे मिले।

फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी छापा

ED की यह कार्रवाई केवल पानीपत तक सीमित नहीं रही। टीम ने हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में स्थित भाटिया परिवार की फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी रेड डाली। बताया जा रहा है कि नीरज और नवीन भाटिया इस कंपनी के संचालक हैं। इस कंपनी पर अवैध तरीके से कोडीन सिरप की बिक्री कर संपत्ति बनाने का आरोप है।

बीजेपी नेता के बेटे पहले ही गिरफ्तार

अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जम्मू टीम ने नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। वे उस समय सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। जांच में सामने आया था कि उनकी कंपनी विदित हेल्थकेयर ने अवैध रूप से कोडीन सिरप बेचा। इस केस में NCB ने दिल्ली में 33 किलोग्राम कोडीन सिरप, 15 लाख रुपये कैश और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त की थीं।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की एंट्री

क्योंकि अवैध दवा व्यापार से संपत्ति खरीदना मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अपराध है, इसलिए इस मामले में ED ने एंट्री ली। ED ने अब भाटिया परिवार की संपत्तियों की गहन जांच शुरू कर दी है और उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज कर लिया गया है।

अन्य खबरें